चूड़धार में शांत यज्ञ उत्सव में उमड़े श्रद्धालु

WhatsApp Channel Join Now


नाहन, 11 अक्टूबर (हि.स.)। सिरमौर व् शिमला जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में शांत यज्ञ उत्सव शुक्रवार को आरम्भ हो गया। जिला सिरमौर की सबसे ऊची छोटी चुडधार जहाँ पर शिरगुल महाराज का प्राचीन मन्दिर है जबकि प्रशासन की दृस्टि से जिला सिरमौर व शिमला के उपमंडल चौपाल के अंतर्गत उपमंडलादण्घिकारी के देख रेखा मे आता है जबकि श्रद्धांलुओं के ऊपर पेनी नजर तहसील नोहरा धार पुलिस पोस्ट नोहरा धार के अंतर्गत आता है।

मंदिर के जीर्णोधार के बाद आज से यहां पर शांत उत्सव आरम्भ हो गया। इसमें बड़ी संख्या में हिमाचल व् अन्य राज्यों से भीश्रद्धालु पहुंचे हैं। चूड़धार के शिरगुल मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। मंदिर को सजाने के लिए पांच क्विंटल फूल मगाए गए है। चूड़धार मे यह धार्मिक अनुष्ठान करीब 50 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है। शांत धार्मिक अनुष्ठान आज कुरुड़ स्थापना के साथ आरम्भ हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story