चूड़धार में महिला की तबियत बिगड़ी, सात किमी स्ट्रेचर पर उठाकर पहुंचाई मड़ाहलानी

WhatsApp Channel Join Now


नाहन, 05 अक्टूबर (हि.स.)।जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार की यात्रा पर गई एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसे तुरंत स्ट्रेचर पर सात किलोमीटर पैदल उठाकर सराहां के साथ लगते मड़ाहलानी में सड़क तक पहुंचाया गया. जहां से उसे आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है।

दरअसल, तीन अक्तूबर को नीलम शर्मा पत्नी अजय शर्मा (38) निवासी गांव व डाकघर जमटा, तहसील नाहन जिला सिरमौर अपनी दो बहनों के साथ चूडधार यात्रा पर निकली थी। बताया जा रहा है कि नीलम शर्मा पहले से कुछ बीमार थीं। अचानक उनके मन में भी चूडधार जाने की इच्छा जगी। वह चूड़धार पहुंचीं और 4 अक्टूबर की सुबह शिरगुल महाराज के दर्शन भी किए। इसके बाद नीलम शर्मा की तबियत अचानक बिगड़ गई. उन्हें अचानक घबराहट हुई। उल्टियां लगीं और रक्तचाप निम्न हो गई।

इसके बाद चूडधार में तैनात पुलिस जवान अखिल कुमार ने चूड़धार सेवा समिति के कर्मचारियों को सूचना दी। लिहाजा, रोशनलाल शर्मा, सोहन सिंह ठाकुर व पंकज आदि ने नीलम को स्ट्रेचर और एक सीढ़ी की सहायता से 7 किमी उठाकर पीड़ित को सराहां के मड़ाह लानी तक पहुंचाया। जहां से उन्हें आगामी उपचार के लिए सीधे IGMC शिमला ले जाया गया।

उधर, चूड़ेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष बाबूराम शर्मा ने बताया कि महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई थी, जिसे सेवा समिति के कर्मचारियों ने उठाकर पैदल ही सड़क तक पहुंचाया। महिला को आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि सेवा समिति के कर्मचारी अपनी ड्यूटी के साथ साथ ऐसे समय में हमेशा श्रद्धालुओं की मदद करते आ रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story