चंबा में पर्यटकों का वाहन लुढ़कने से मची अफरा-तफरी

WhatsApp Channel Join Now


चंबा, 17 दिसंबर (हि.स.)। पर्यटन नगरी डलहौजी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पंचपुला में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पर्यटकों का एक वाहन यात्रियों के सवार होते ही अचानक पीछे की ओर लुढ़क गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि वाहन एक पेड़ से टकराकर खाई में गिरने से बच गया।

हादसे के दौरान कुछ पर्यटक संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर पड़े, जबकि कुछ खाई की ओर जा गिरे। इस घटना में कई पर्यटक घायल हो गए, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। समय रहते स्थिति संभल जाने से बड़ा जानलेवा हादसा टल गया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोग और अन्य पर्यटक तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। सूचना मिलने पर प्रशासन ने भी स्थिति का जायजा लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story