घरोह में रविवार को जुटेगा हिंदू समाज, 11 कुण्डीय महायज्ञ की तैयारियां पूर्ण
धर्मशाला, 20 दिसंबर (हि.स.)। धर्मशाला के ऐतिहासिक श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर में कल रविवार को भव्य हिंदू सम्मेलन एवं एकादश (11) कुण्डीय श्री राम जप महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2008-09 से निरंतर आयोजित हो रहे इस वार्षिक उत्सव को लेकर घरोह गांव के निवासियों में भारी उत्साह है। आयोजन की सफलता के लिए पिछले कई दिनों से गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ है।
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि महायज्ञ की तैयारियों के उपलक्ष्य में बीते 16 दिसंबर से प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। इन प्रभात फेरियों में भारी संख्या में मातृशक्ति, पुरुष और युवा शामिल हो रहे हैं। 'सनातन धर्म की जय' और 'श्री राम' के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। युवाओं की बढ़ती भागीदारी इस आयोजन को और अधिक ऊर्जा प्रदान कर रही है।
उधर रविवार को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में उत्तरी भारत के क्षेत्रीय समस्त संयोजक प्रमोद कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनके साथ कई पूज्य संत और प्रबुद्ध वक्ता भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आयोजन समिति के अनुसार, प्रातः 9:00 बजे 11 कुण्डीय हवन पूजन के साथ महायज्ञ का श्रीगणेश होगा, जिसके बाद 11:00 बजे संत समागम और विद्वानों के विचार होंगे। दोपहर 12:30 बजे महायज्ञ की पूर्णाहुति डाली जाएगी।
समस्त ग्रामवासियों ने क्षेत्र की जनता से इस धार्मिक अनुष्ठान में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है। आयोजकों का कहना है कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति का संरक्षण और समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के समापन पर विशाल भंडारे (प्रसाद) का भी आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

