ग्रामीण विकास मंत्री ने खगना पंचायत के 135 परिवारों को सोलर लाइट वितरित की

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 19 अक्टूबर (हि.स.)। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खगना में सोलर स्ट्रीट लाइट्स वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत के 135 परिवारों को सोलर लाइट्स वितरित की जो सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है और कांग्रेस कार्यकाल के दौरान अधिकांश विकास कार्य पूर्ण हुए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि विकास खंड चौपाल में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 17 करोड़ 44 लाख 60 हजार रुपये खर्च करने वाला पहला विकास खंड बना है।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनरेगा के तहत 22 करोड़ 58 लाख 86 हजार रुपये की राशि के 2,176 कार्य स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा, आवास योजना के अंतर्गत 697 परिवारों को नए घर के निर्माण के लिए धनराशि हस्तांतरित की गई है।

ग्रामीण विकास मंत्री ने खगना पंचायत के विकास के लिए 45 लाख रुपये की नई घोषणाएं की। उन्होंने पंचायत भवन की दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए 35 लाख रुपये और टिकरी नाला में अधूरे खेल मैदान के कार्य को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने खेल मैदान में फेंसिंग के लिए भी बजट का प्रावधान करने की बात कही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story