गौकशी की घटना के खिलाफ हरिपुरधार में प्रदर्शन, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
गौकशी की घटना के खिलाफ हरिपुरधार में प्रदर्शन, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन


नाहन, 4 अप्रैल (हि.स.)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब सहित उत्तराखंड सीमा क्षेत्र में हाल ही में सामने आए गौकशी के मामलों को लेकर देवभूमि में आक्रोश फैल गया है। शुक्रवार को हरिपुरधार में रुद्र सेना देवभूमि संगठन, विभिन्न हिंदू संगठनों और सनातनी समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हरिपुरधार बाजार में रैली निकालकर नारेबाजी की और गौकशी के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में धार्मिक भावनाओं से जुड़े स्लोगन वाले पोस्टर लिए हुए थे और उन्होंने पांवटा साहिब में हुई गौकशी की घटना की तीव्र निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने इसे सनातन धर्म और हिंदू आस्थाओं पर हमला करार देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की।

रुद्र सेना देवभूमि संगठन हरिपुरधार इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा ने कहा कि यह केवल एक अपराध नहीं बल्कि हमारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रकार की घटनाएं सुनियोजित रूप से देवभूमि की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को कमजोर करने का प्रयास हैं।

प्रदर्शन के बाद संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने नायब तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि गौकशी जैसे गंभीर अपराधों को रोकने के लिए विशेष विधेयक लाया जाए। साथ ही, जिहादी मानसिकता से प्रेरित ऐसे अपराधियों को राष्ट्र विरोधी तत्व मानते हुए फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए।

ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ रही जिहादी घुसपैठ और धर्म विशेष के प्रति नफरत फैलाने वाली गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए और दोषियों को चिन्हित कर कड़ा दंड दिया जाए।

इस मौके पर कई अन्य संगठन प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। हरिपुरधार में बढ़ते जनआक्रोश को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क नजर आया और पूरे प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub