गणतंत्र दिवस समारोह में 25 टुकड़ियों लेंगी परेड में हिस्सा, हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा
शिमला, 24 दिसंबर (हि.स.)। शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान एक बार फिर देशभक्ति के रंग में रंगने को तैयार है। गणतंत्र दिवस 2026 पर यहां राज्य स्तरीय समारोह पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर बुधवार को बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ अभी से तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह समारोह प्रदेश की पहचान से जुड़ा है, इसलिए इसकी सफलता के लिए हर विभाग को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में करीब 25 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। इनमें जे एंड के राइफल्स, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस की महिला और पुरुष टुकड़ियां, सेना का पाइप बैंड, यातायात पुलिस, पुलिस बैंड, होमगार्ड, अग्निशमन सेवा, डाक सेवा, होमगार्ड बैंड, पूर्व सैनिकों का दल, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड्स, राज्य आपदा प्रबंधन समूह और पुलिस बैंड शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि परेड और मार्च पास्ट इस समारोह का अहम हिस्सा होते हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से शिमला आते हैं। परेड के सुचारु संचालन के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) और एएसपी (सिटी) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की जाएगी, जिसके लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि इस वर्ष राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लगभग 24 विभागों की झांकियां लोगों को देखने को मिलेंगी। इनमें 22 जे एंड के राइफल्स, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हिम ऊर्जा, राज्य बिजली बोर्ड, पर्यटन, कृषि, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन, उद्योग, डीआरडीए, शिक्षा, नगर निगम शिमला, उद्यान, राज्य फोरेंसिक सेवाएं, वन, भाषा कला एवं संस्कृति, परिवहन, हिमऊर्जा, युवा सेवाएं एवं खेल, मिल्कफेड, पर्यावरण, सीपीआरआई, दीपक प्रोजेक्ट और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि झांकियों के माध्यम से विभाग अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को सरल और प्रभावी ढंग से जनता के सामने रखें। उन्होंने अधिकारियों से इस कार्य में व्यक्तिगत रुचि लेने को कहा, ताकि झांकियां आकर्षक और ज्ञानवर्धक बन सकें।
बैठक में पशुपालन विभाग को भी विशेष निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि अगले 15 दिनों के भीतर जिले के सभी बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस नेक पहल को भी झांकी के रूप में प्रस्तुत किया जाए, ताकि लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़े।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर उपायुक्त ने कहा कि इनमें हिमाचल के साथ-साथ अन्य राज्यों की लोक संस्कृति की झलक दिखाई जानी चाहिए। इसके लिए नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर, पटियाला से समय रहते संपर्क कर स्वीकृति ली जाएगी और प्रदेश के विभिन्न जिलों से सांस्कृतिक दल बुलाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम मनोरंजक होने चाहिए और सभी दल अपनी तैयारी समय पर पूरी करें। बर्फबारी या बारिश की स्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए गेयटी थियेटर को वैकल्पिक स्थल के रूप में तैयार रखा जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि गणतंत्र दिवस 2026 का राज्य स्तरीय समारोह अनुशासित, भव्य और जनभागीदारी से भरपूर हो, ताकि शिमला का यह आयोजन लंबे समय तक लोगों की यादों में बना रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

