कोलकाता डॉक्टर मर्डर : ऊना में निकाला कैंडल मार्च

WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता डॉक्टर मर्डर : ऊना में निकाला कैंडल मार्च


कोलकाता डॉक्टर मर्डर : ऊना में निकाला कैंडल मार्च


ऊना, 17 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ ऊना जिला के सामाजिक संगठन भी सड़कों पर उतर आए हैं। चिकित्सकों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर महिला चिकित्सक के साथ दरिंदगी करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई है। जिला के चिकित्सकों,आईएमए,डेंटल डॉक्टर, निजी अस्पताल डॉक्टर एसोसिएशन व सामाजिक संगठनों हिमोत्कर्ष ,इनरव्हील, ऊना जनहित मोर्चा, पूर्व वायु सैनिक प्रकोष्ठ, पतंजलि योग पीठ, दवा प्रतिनिधिनों ने कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या पर दुख और संवेदना व्यक्त की है । ऐसा जघन्य अपराध निंदनीय और दंडनीय है और इस संदर्भ में न्याय की गुहार लगाई है।

डॉ रितेश सोनी, डॉ जगदीश्वर कँवर,डॉ नवनीत, डॉ राकेश अग्निहोत्री, डॉ इंदु भारद्वाज, डॉ शिव पाल कँवर, डॉ एसक नन्दा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार से ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाए। ऐसा पिछले वर्ष केरल में हाउस सर्जन के साथ भी हुआ जब एक अपराधी ने पुलिस के निगरानी में उसे मौत के घाट उतार दिया था। उन्होनें कहा कि न उस समय चिकित्सकों की सुरक्षा के साथ-साथ हेल्थ इंस्टीट्यूशन में हेल्थ केयर पर्सन फॉर हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स और इंस्टीट्यूशन प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन एक्ट के तहत नियम लागू करने की मांग की थी। लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी इस समस्या को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दरकिनार कर दिया गया। आज भी हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था स्टेट हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट जो कि केंद्रीय हेल्थ प्रोटेक्शन एक्ट की तहत शीघ्र अति शीघ्र लागू करने की सरकार से मांग करता है। हिमाचल में कई जगहों पर राजकीय सेवाएं देने के लिए स्टाफ नर्सो और महिला चिकित्सकों एवं चिकित्सकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण एक खौफ का माहौल बन गया है। इससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों ने सरकार से मांग है की प्रदेश के समस्त हेल्थ प्रोफेशनल्स की सुरक्षा व्यवस्था और हेल्थ प्रोटेक्शन नियम शीघ्र लागू किए जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story