कालाअंब में बिजली बिल जमा न करने वालों पर गिरेगी गाज
नाहन, 04 जनवरी (हि.स.)।हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के काला अंब अनुभाग ने करोड़ों रुपये के लंबित बिलों की वसूली के लिए सख्त अभियान शुरू कर दिया है। विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया हैं, वे एक सप्ताह के भीतर अपनी बकाया राशि जमा करवा दें। इस समय सीमा के बाद विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के बिजली कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
सहायक अभियंता ई. महेश चौधरी ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं पर लगभग 1,22,89,079/- रुपये का बिल बकाया है। इसके अतिरिक्त, वाणिज्यिक श्रेणी में 71,55,982/- रुपये, अस्थायी कनेक्शनों पर 20,03,619/- रुपये और कृषि क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर 10,05,706/- रुपये लंबित पड़े हैं। करोड़ों की यह राशि विभाग के राजस्व और आगामी विकास कार्यों में बड़ी बाधा साबित हो रही है।
बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर यदि बकाया बिल जमा नहीं किए जाते हैं, तो संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बिना किसी अतिरिक्त सूचना के काट दी जाएगी। विभाग ने उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि बिजली कटने के बाद होने वाली किसी भी असुविधा या आर्थिक नुकसान के लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे। बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि एक बार कनेक्शन कट जाने के बाद उपभोक्ता को पुनः संयोजन शुल्क के साथ पूरी बकाया राशि भरनी होगी, तभी बिजली बहाल की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

