कंपनी राज हो खत्म, वोकेशनल शिक्षकों ने आजादी पर उठाई मांग

WhatsApp Channel Join Now
कंपनी राज हो खत्म, वोकेशनल शिक्षकों ने आजादी पर उठाई मांग


ऊना, 15 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में तैनात वोकेशनल शिक्षकों ने पड़ोसी राज्य हरियाणा की तर्ज पर उनके लिए पॉलिसी बनाने की मांग उठाई है। इसी मांग को लेकर व्यवसायिक शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला ऊना के प्रधान सागर खन्ना की अध्यक्षता में केबिनेट मंत्री चंद्र कुमार से मिला और उन्हें मांगपत्र सौंपकर कंपनी राज खतम करने की मांग उठाई।

ऊना जिला प्रधान सागर खन्ना, पंकज ठाकुर, मनोज ठाकुर ने बताया की कैसे कंपनियां वोकेशनल शिक्षकों का शोषण कर रहीं हैं। कई कंपनियां शिक्षकों को सैलरी भी समय पर नही दे रही हैं और कुछ कंपनियां तो पीएफ का पैसा भी जमा नही कर रही हैं।

सागर खन्ना ने कहा कि आगामी मार्च 2025 में राज्य सरकार का व्यावसायिक शिक्षकों को आउटसोर्स आधार पर नियुक्त करने वाली कंपनियों के साथ हुआ एमओयू खत्म होने जा रहा है। इसलिए हमारा प्रदेश सरकार से आग्रह है कि इस बार एमओयू सीधा प्रदेश और केंद्र सरकार के बीच होना चाहिए ताकि कंपनियां अपनी मनमर्जी ना कर पाए।

वहीं केबिनेट मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षकों की मांग जायज है और जल्द ही सरकार के साथ मिल कर इसका हल खोज लिया जाएगा ।

गौरतलब है कि व्यावसायिक शिक्षक लंबे समय से हरियाणा की तर्ज पर पॉलिसी की डिमांड कर रहे हैं और किसी भी हाल में कंपनियों के शोषण से निजात पाने के लिए अपनी मुहिम तेज करते नजर आ रहे हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story