एचपीयू में 26 से 31 दिसंबर तक होगा पीएचडी में प्रवेश

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 23 दिसंबर (हि.स.)। शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी कार्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक पूरी की जाएगी। विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज कार्यालय की ओर से इस संबंध में सभी संबंधित शिक्षण विभागों और संस्थानों के अध्यक्षों व निदेशकों को निर्देश जारी किए गए हैं।

डीन ऑफ स्टडीज द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी विभागों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूरी की जाए और इसकी सूचना डीन ऑफ स्टडीज कार्यालय को दी जाए।

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस कार्य को अत्यंत आवश्यक मानते हुए समय पर पूरा किया जाए।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) से ‘ए’ ग्रेड से मान्यता प्राप्त है। पीएचडी में प्रवेश को लेकर यह सूचना विश्वविद्यालय से जुड़े सभी अभ्यर्थियों और विभागों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story