एंटी-चिट्टा अभियान के तहत जिला की अति संवेदनशील पंचायतों में बैठकें आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
एंटी-चिट्टा अभियान के तहत जिला की अति संवेदनशील पंचायतों में बैठकें आयोजित


मंडी, 16 दिसंबर (हि.स.)। मंडी जिला में नशा निवारण अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिला की अति संवेदनशील ग्राम पंचायतों में बैठकों का आयोजन कर नशा निवारण पर रणनीति तैयार की गई। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पहल पर प्रदेशभर में एंटी चिट्टा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जन जागरुकता बढ़ाने और नशीले पदार्थों की बिक्री एवं आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। प्रदेश सहित जिला की ग्राम पंचायतों में नशा निवारण समितियों का गठन भी किया गया है। उ

पायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर आज मंडी जिला की 24 अति संवेदनशील ग्राम पंचायतों में नशा निवारण समितियों की बैठकें आयोजित की गई। इनमें गोपालपुर, सिराज, चौंतड़ा, सदर, बल्ह, सुंदरनगर, द्रंग और बालीचौकी विकास खंड की पंचायतें शामिल हैं। इन बैठकों में युवा पीढ़ी को नशे की बुराई से दूर रखने का संकल्प लिया गया। विशेष तौर पर शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशे कुछ बिक्री पर कड़ाई से रोक लगाने पर बल दिया गया।

उन्होंने बताया कि जिला में एंटी-चिट्टा अभियान के तहत स्थानीय प्रशासन पुलिस सहित सभी संबंधित विभागों एवं एजेंसियों के साथ मिलकर कार्य कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story