उपनिदेशक स्कूल शिक्षा माध्यमिक ने किया स्कूल बोहलियो का औचक निरीक्षण
नाहन, 16 दिसंबर (हि.स.)। उपनिदेशक स्कूल शिक्षा माध्यमिक डॉ. हिमेन्द्र बाली ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोहलियो का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर का गहन मूल्यांकन किया।
निरीक्षण में पाया गया कि विद्यार्थियों का अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों में मौलिक व अवधारणात्मक ज्ञान अपेक्षाकृत कमजोर है, जबकि हिन्दी, संस्कृत और गणित विषयों में शैक्षणिक स्तर संतोषजनक रहा। विद्यालय में टीजीटी नॉन-मेडिकल का पद रिक्त होने के कारण गणित विषय अंग्रेजी की प्रवक्ता द्वारा पढ़ाया जा रहा है।
उपनिदेशक ने अध्यापकों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की विषयगत अवधारणात्मक समझ को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही विषयों के व्यावहारिक उपयोग, नैतिक शिक्षा के विकास तथा सामूहिक और गंभीर प्रयासों के माध्यम से शिक्षण गुणवत्ता में सुधार लाने पर बल दिया।
उन्होंने विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति रुचि विकसित करने, लक्ष्य निर्धारण एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु निरंतर प्रयास करने के लिए अध्यापकों को प्रेरित किया। उपनिदेशक ने विद्यालय को औपचारिक रूप से धूम्रपान-मुक्त क्षेत्र पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया।निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने विद्यालय में साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल एवं मध्याह्न भोजन की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

