उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई में जनसमस्याएं सुनीं

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 15 अक्टूबर (हि.स.)। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज अपने सिरमौर प्रवास कार्यक्रम के दौरान शिलाई में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर क्षेत्रवासी मंत्री से मिले और अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के साथ-साथ क्षेत्र की मांगों को भी उनके सामने रखा।

मंत्री ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि वह शिलाई विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं, और इसलिए इस क्षेत्र का विकास हमेशा उनकी प्राथमिकता रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में इस विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं में कई विकासात्मक योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका लाभ जल्द ही क्षेत्र के लोग उठाएंगे।

उद्योग मंत्री ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में कई समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया, जबकि कुछ समस्याओं को संबंधित विभागों को सौंप दिया। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी रखी गई मांगों को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story