उद्योग मंत्री करेंगेे छात्रों की अंडर-19 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 03 अक्टूबर (हि.स.)। श्रम एवं रोजगार, संसदीय मामले तथा उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चाैहान चार अक्तूबर शुक्रवार काे राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्रों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि इसी दिन दोपहर बाद उद्योग मंत्री शिमला के लिए रवाना होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story