इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट लिमिटेड में सुरक्षा जवानों और सुपरवाइजर की भर्ती

WhatsApp Channel Join Now


नाहन, 16 अक्टूबर (हि.स.)। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी दी कि इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राईवेट लिमिटेड, शिमला द्वारा 45 सुरक्षा जवान और 5 सुपरवाइजर के पदों की भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेजों, मंदिरों और औद्योगिक इकाइयों में तैनाती दी जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया के तहत 21 अक्तूबर 2024 को उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब, 22 अक्तूबर को कमरऊ, और 23 अक्तूबर को उप रोजगार कार्यालय शिलाई में भर्ती शिविर आयोजित किया जाएगा।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 36 वर्ष होनी चाहिए और उनके पास 10वीं, 12वीं या स्नातक की शैक्षणिक योग्यता होनी आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र, और बायोडाटा की कॉपी लेकर सुबह 10 बजे निर्धारित तिथियों पर उप रोजगार कार्यालयों में उपस्थित होना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story