आर्मी में ब्रिगेडियर बने ऊना के रविपाल

WhatsApp Channel Join Now
आर्मी में ब्रिगेडियर बने ऊना के रविपाल


ऊना, 27 सितंबर (हि.स.)। जिला ऊना के बाथड़ी गांव के मूल निवासी सैन्य अधिकारी रविपाल सिंह भारतीय सेना में ब्रिगेडियर के पद पर पदोन्नत हुए है। भारतीय सेना ने उनके बेहतर सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें ब्रिगेडियर पद पर पदोन्नत किया है। ब्रिगेडियर रविपाल सिंह के सेना में इस ऊंचे ओहदे पर पहुंचने से उनके गांव व परिवार में खुशी की लहर दौड़ उठी है।

ब्रिगेडियर रविपाल सिंह ने 1996 में संयुक्त रक्षा सेवा(सीडीएस)परीक्षा पास करके भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया था। इसके बाद उन्होंने भारतीय सेना में विभिन्न पदोंं पर रहते हुए सराहनीय सेवाएं प्रदान की व अब ब्रिगेडियर के पद पर पदोन्नत हुए हैं। ब्रिगेडियर रविपाल सिंह के परिवार का सेना में सेवा का एक गौरवशाली व समृद्ध इतिहास है। ब्रिगेडियर रविपाल सिंह के पिता वेद प्रकाश भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने 1971 के युद्ध में भाग लिया था तो वहीं ब्रिगेडियर रविपाल सिंह के दादा जोगिंद्र सिंह ने 1937 में सेना में भर्ती होने के बाद द्वितीय विश्व युद्ध में भी भाग लेते हुए देश के प्रति समर्पण व वीरता का प्रमाण दिया था। ब्रिगेडियर रविपाल सिंह के ससुर कर्नल अजय दादवाल भी सैनिक पृष्टभूमि से है।

वहीं, ब्रिगेडियर रविवाल सिंह के पुत्र आदित्य राणा ने एनडीए प्रवेश परीक्षा में 2021 में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अपने परिवार की लगातार चौथी पीढ़ी के भारतीय सेना में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त किया। ब्रिगेडियर रविपाल सिंह की माता गृहणी है। रविपाल सिंह के परिवार की चार पीढिय़ों के सैन्य विरासत की निरंतरता उनके परिवार की देश सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को भी उजागर करती है। ब्रिगेडियर रविपाल सिंह की पदोन्नति पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताया है।

--------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story