आयुष्मान भारत पखवाड़ा 30 सितंबर तक
नाहन, 27 सितंबर (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के छः साल पूर्ण होने के उपलक्ष पर सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवाडे का आयोजन कर रहा है जिसके तहत जिला की सभी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सिरमौर में आयुष्मान भारत योजना में एक लाख दो हजार पांच सौ सतरह (102517) लोग पंजीकृत हो चुके है। जिला में अब तक पैंतीस करोड़ चौंसठ लाख नवासी हजार नौ सौ उनसठ रुपए से छब्बीस हजार अडसठ लोग लाभान्वित हुए है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 15 अस्पताल पंजीकृत है, जिसमें 6 सरकारी व 9 निजी अस्पताल शामिल है।
आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा यानी निशुल्क स्वास्थ्य लाभ का प्रावधान है तथा इस योजना के तहत सभी तरह की गंभीर बीमारियों सहित 1800 तरह की बीमारियां कवर की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अन्तर्गत आयुष्मान भारत अकाउंट बनाये जा रहे है। इस योजना के तीन मुख्य बिन्दु - आभा, स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री व हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स रजिस्ट्री शामिल है। ये योजनाएं अस्पतालों के डिजिटल स्वास्थ्य समाधानों को एक दूसरे से जोडेगी तथा साथ ही अस्पतालों की प्रक्रियाएं भी सरल होंगी व लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।