आपदा प्रभावित क्षेत्र अनदेखी के शिकार, प्रदेश सरकार ने नहीं पहुंचाई राहत : भाजपा विधायक सुखराम चौधरी
नाहन, 06 दिसंबर (हि.स.)। जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित भाजपा कार्यालय दीप कमल में शनभिवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला सिरमौर की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने की । जबकि बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पांवटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
सुखराम चौधरी ने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को बैठक में आगामी दिनों में पांवटा साहिब में आयोजित होने वाले ओबीसी मोर्चा सम्मेलन की रणनीति तैयार करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि पार्टी ने लक्ष्य निर्धारित किया है कि बूथ स्तर पर ओबीसी बहुल क्षेत्र में 10-10 ओबीसी भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठित कर कमेटियों का गठन किया जाए। ताकि पार्टी को और मजबूती प्रदान हो।
उन्होंने कहा कि लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है । 3 वर्ष पूरे होने पर भी आज तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार चुनावी गरंटीया पूरी नहीं कर पाई हैं। जिससे आज प्रदेश की जनता हताश है निराश है। प्रदेश कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ओबीसी मोर्चा कार्य करेगा।
सुखराम चौधरी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार लगातार पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । पांवटा क्षेत्र की अनदेखी की जा रही है यहां खस्ताहाल सड़क हादसों को न्यौता दे रही है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में आज तक कोई मदद नहीं पहुंच पाई है। लोग आज भी सड़कों पर हैं । विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं। पूर्व की भाजपा सरकार में शुरू हुए अनेकों सरकारी भवनों के कार्य अधर में लटके हैं और प्रदेश की कांग्रेस सरकार मात्र लोगों को बरगलाने और झूठे आश्वासन देकर घोषणाएं करने में लगी है।
सुखराम चौधरी ने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा जल्द ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेगा । जल्द ही पांवटा साहिब में ओबीसी मोर्चा का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश कांग्रेस सरकार के झूठ के पुलिंदे के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन करने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी चुनावी गरन्टीयां 3 वर्षों बाद भी पूरी नहीं कर पाई है। बेरोजगार युवा सड़कों पर हैं महिलाएं ₹1500 रुपए मिलने की बाट झो रही है पशु मालिक ₹100 लीटर दूध बेचने और ₹2 किलो गोबर बचने के लिए इंतजार कर रहे हैं और प्रदेश की कांग्रेस सरकार 3 वर्षों का कार्यकाल पूरा करने पर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में भी पांवटा साहिब की अनदेखी का मामला उठाया गया । पांवटा साहिब में हाल ही में हुई बरसात के दौरान दर्जनों घर तबाह हुए । दर्जनों परिवार सड़कों पर हैं दर्जनों पेयजल एवं सिंचाई योजनाएं आज भी ठप्प।पड़ी है। सड़के खस्ताहाल है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है और एक रुपए भी पांवटा साहिब क्षेत्र में बीते 3 वर्षों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विकास कार्यों पर खर्च करने के लिए उपलब्ध नहीं करवाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

