आधार ऑपरेटरों एवं सुपरवाइजरों के लिए मेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
मंडी, 06 जनवरी (हि.स.)। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा उपायुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आधार ऑपरेटरों एवं सुपरवाइजरों के लिए यूनिवर्सल क्लाइंट पर एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ निदेशक, यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ जगदीश कुमार ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आधार नामांकन एवं अद्यतन प्रक्रियाओं की दक्षता एवं जागरूकता को सुदृढ़ करना था। इस अवसर पर जगदीश कुमार ने यूआईडीएआई द्वारा समय-समय पर शुरू की गई नई पहलों की जानकारी दी तथा राज्य के स्कूलों में आयोजित एमबीयू शिविरों का उल्लेख किया। उन्होंने स्कूलों में अधिकतम नामांकन, एमबीयू अपडेट्स तथा कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता के लिए आधार ऑपरेटरों के योगदान की सराहना की।
जगदीश कुमार ने कहा कि आधार राज्य में सेवा वितरण प्रणाली को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और यह नागरिकों के दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है, जिससे आवश्यक सेवाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंच सुगम हुई है। उन्होंने आधार ऑपरेटरों को अंतिम छोर तक सेवाओं की प्रभावी डिलीवरी एवं डेटा की शुद्धता सुनिश्चित करने वाला महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। कार्यक्रम के दौरान आधार नामांकन एवं अद्यतन प्रक्रियाओं पर रिफ्रेशर प्रशिक्षण, उन्नत उपकरणों (यूनिवर्सल क्लाइंट) की जानकारी, डेटा सुरक्षा एवं अनुपालन के अलावा संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक, यूआईडीएआई विजय शंकर सिंह ने प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया तथा नागरिकों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कुल्लू, बिलासपुर तथा मंडी के डाक विभाग, शिक्षा विभाग और प्रौद्योगिकी विभाग के 75 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

