आदित्य  तथा काव्य ठाकुर गुजरात के नायड खेड़ा में खेलेंगे जुड्डो 

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 24 सितंबर (हि.स.)।मंडी जिला के कनेड में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के विद्यार्थियों हेतु आयोजित राज्य स्तरीय जुड्डो खेल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली जिला सिरमौर के दो छात्रों आदित्य तथा काव्य ठाकुर का चयन राष्ट्रीय जुड्डो खेल के लिए हुआ जिसका आयोजन अगले माह गुजरात के नायड खेड़ा में होगा।

शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या ने बताया कि विद्यालय के तीन छात्र तथा तीन छात्राओं ने राज्य सतरीय प्रतियोगिता में भाग लिया तथा इनमें से काव्य ठाकुर तथा आदित्य ने स्वर्ण पदक तथा दीक्षित, अंकिता एवम मानवी ठाकुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दे कर रजत पदक प्राप्त कर जुड्डो की ट्राफी अपने जिले के नाम करवाई। इस से पूर्व विद्यालय की 9 छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता की ट्राफी विद्यालय के नाम कर चुकी है । आज राज्य प्रतियोगिता से लोटने के बाद विद्यालय परिवार ने शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित दोनो विद्यार्थियों का मालाओं से स्वागत किया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story