आचरण और व्यवहार ही व्यक्ति की शिक्षा और संस्कार को दर्शाता है हर्षवर्धन चौहान
नाहन, 21 दिसंबर (हि.स.)। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदनी के प्रतिभाशाली 100 से अधिक छात्र व छात्राओं को शैक्षणिक व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उद्योग मंत्री आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांदनी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए जीवन में मेहनत, समर्पण और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने कौशल और प्रतिभा के विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियो के साथ संवाद करते हुए कहा किशिक्षक ,माता-पिता, बडे बुजुर्गो के साथ आदर पूर्वक व्यवहार करना चाहिए, हमारा आचरण और व्यवहार ही हमारी शिक्षा और संस्कार को दर्शाता है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि बच्चों में प्रारंभिक संस्कार घरों से दिए जाने चाहिए। बच्चों को अच्छा इंसान बनाने में स्कूल और माता – पिता की अहम भूमिका रहती है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश वर्ष 2021 में 21वें स्थान पर था और अब आगे बढ़कर शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हो गया है।
उन्होंने कहा कि छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप तैयार करने के लिए सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा शुरू की गई है, और अगले शैक्षणिक सत्र से 100 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से संचालित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

