आईएएस अधिकारी राखिल कहलों हिमाचल लोकसेवा आयोग की सदस्य नियुक्त

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 26 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) को नया सदस्य मिल गया है। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की वरिष्ठ अधिकारी राखिल कहलों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई। राखिल कहलों की आईएएस अधिकारी के पद से 31 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्ति होनी है। इससे पहले ही सरकार ने उन्हें आयोग में नियुक्ति दी है।

अधिसूचना के अनुसार राखिल कहलों को यह नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 316 के तहत की गई है। वह पदभार ग्रहण करने की तिथि से छह वर्षों तक या 62 वर्ष की आयु पूरी करने तक, जो भी पहले हो, सदस्य के रूप में कार्य करेंगी। उनकी सेवा शर्तें हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (सदस्य) विनियम, 1974 के प्रावधानों के अनुसार होंगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ममता मोक्टा को भी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया था। उनसे पहले सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी डॉ. पवनेश कुमार को आयोग का सदस्य बनाया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story