आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन ने पौंटा साहिब में एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

WhatsApp Channel Join Now
आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन ने पौंटा साहिब में एसडीएम को सौंपा मांग पत्र


नाहन, 11 दिसंबर (हि.स.)।आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन ने राष्ट्रीय आह्वान पर गुरूवार को प्रोजेक्ट पौंटा साहिब में आंगनवाड़ी केंद्रों की समस्याओं को उठाते हुए प्रोजेक्ट पौंटा अध्यक्ष इंदु तोमर, महासचिव देव कुमारी और जिला कमेटी सदस्य गुलाबी के नेतृत्व में एसडीएम पौंटा साहिब के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को मांग-पत्र सौंपा।

इंदु तोमर और देव कुमारी ने कहा कि मातृत्व अवकाश को एक वर्ष की सेवा से जोड़ना मातृत्व लाभ अधिनियम 1961 व संशोधन 2017 और संविधान अनुच्छेद 42 का उल्लंघन है।मातृत्व अवकाश पहले दिन से अधिकार है। महिलाओं पर शर्तें थोपना महिला-विरोधी नीति है। इसे तुरंत रद्द किया जाए।

तीन माह से लंबित केंद्र का मानदेय तत्काल जारी किया जाए,केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन व महंगाई भत्ता लागू किया जाए,FRS ऐप की अनिवार्यता तत्काल समाप्त की जाए, क्योंकि इससे लाखों बच्चे व गर्भवती महिलाएँ योजनाओं से वंचित हो रही हैं,मातृत्व अवकाश पहले दिन से लागू किया जाए और 1 वर्ष सेवा शर्त हटाई जाए

यूनियन ने कहा अगर सरकार ने तुरंत सुधार नहीं किए, तो संघर्ष प्रदेश-व्यापी और अधिक तीव्र होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story