अनुसूचित जाति आयोग की वेबसाइट लॉन्च, एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
अनुसूचित जाति आयोग की वेबसाइट लॉन्च, एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी


शिमला, 02 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि https://hpscforsc.com वेबसाइट के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे और आयोग से जुड़ी जरूरी जानकारियां अब आम लोगों को आसानी से एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का संतुलित और समग्र विकास तभी संभव है, जब सभी वर्गों और समुदायों का समान रूप से विकास हो।

इसी उद्देश्य से राज्य सरकार संवेदनशील और वंचित वर्गों के कल्याण के लिए योजनाओं और नीतियों को गंभीरता से लागू कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति आयोग इन वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

नई वेबसाइट के जरिए आयोग की गतिविधियों, योजनाओं और शिकायतों से संबंधित जानकारी लोगों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचेगी। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान, सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा और विजय डोगरा सहित आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story