अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर सांसद  सुरेश कश्यप ने नाहन  में दी पुष्पांजलि 

WhatsApp Channel Join Now
अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर सांसद  सुरेश कश्यप ने नाहन  में दी पुष्पांजलि 


नाहन, 25 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्मजयंती के अवसर पर वीरवार को सिरमौर जिला में भाजपा कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धा सुमन भेंट किये गए। समारोह की अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने की। उन्होंने इस अवसर पर बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की साथ में पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धासुमन भेंट किये और उनके जीवन पर चर्चा व मंथन किया गया।

सांसद सुरेश कश्यप बे बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अटल जी की दूरदर्शी सोच की एक ऐतिहासिक मिसाल है। इस योजना से हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज क्षेत्रों को सड़क सुविधा मिली, गांव विकास की मुख्यधारा से जुड़े और आम जनजीवन में बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आया।आज प्रदेश में जो सड़कों का जाल दिखाई देता है वो अटल जी की सोच का परिणाम है।

सुरेश कश्यप ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मनरेगा में व्याप्त त्रुटियों को ठीक करके, श्रमिक दिन 125 करके व डिजिटली किया गया है जोकि एक विकास को गति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि रामजी के नाम से किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए। कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल जी की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रहे हैं और 2047 में भारत को एक आत्मनिर्भर विकसित भारत बनाने में लगे हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story