जिला परिषद की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित, 382.50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को दी गई मंजूरी

WhatsApp Channel Join Now
जिला परिषद की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित, 382.50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को दी गई मंजूरी


मंडी, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिला परिषद मंडी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार भ्यूली में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2025-26 के तहत मनरेगा के 25,069 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिन पर कुल 382.50 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त 119 कार्यों के लिए 319 लाख रुपए की कार्योत्तर स्वीकृति तथा विभिन्न लाइन विभागों के 33 कार्यों के लिए लगभग एक करोड़ रुपए की लागत को भी मंजूरी दी गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा ने अधिकारियों से आग्रह किया कि सभी विकास कार्यों को तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक समयबद्ध और प्रभावी रूप से पहुंचे। हाल ही में आई आपदा से मंडी जिला को भारी नुक्सान हुआ है, ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य किए जाएं। बैठक में विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं, योजनाओं के क्रियान्वयन तथा जन समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण, जल शक्ति, ग्रामीण विकास, बिजली, शिक्षा, कृषि, वन एवं परिवहन विभागों से जुड़े विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

बैठक का संचालन जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने किया। इस दौरान पिछली बैठकों के लंबित प्रस्तावों की भी समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों द्वारा अब तक की गई प्रगति की जानकारी प्रस्तुत की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story