रेणुका क्षेत्र में करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 25 अप्रैल (हि.स.)। सिरमौर जिला के तहसील मुख्यालय ददाहू में बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक जोगिन्दर आयु 24 वर्ष थी जोकि ददाहू में एक किराये के मकान में अपने बड़े भाई के साथ रहता था जहां उसे बाथरूम में बिजली की रॉड से करंट लग गया। जिसपर उसका भाई व पडोसी उसे अस्पताल ले गए।

घटना की सुचना मिलते ही उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक संगड़ाह क्षेत्र के उदर कांडो गांव का रहने वाला था। आज उसका पोस्टमार्टम हुआ है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एसएचओ रेणुका ने बताया कि पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story