अनुराग को आपका वोट राम मंदिर निर्माण में हमारी ताकत बना : योगी आदित्यनाथ
हमीरपुर, 30 मई (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश के बड़सर के बिझड़ी स्थित ताल स्टेडियम में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर हमीरपुर लोकसभा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को पुनः भारी मतों से विजयी बनाकर हमीरपुर का सांसद व देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर और हिमाचल में विकास और विरासत दोनों का शानदार उदाहरण पेश किया है। अनुराग ठाकुर के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह बता रहा है कि हिमाचल की चारों सीटें मिलकर मोदी जी को 400 पार सीटें दिलाएंगी। हमीरपुर लोकसभा वालों के साथ अयोध्या में राममंदिर बनाने का सौभाग्य जुड़ा है। आप लोगों ने पिछली बार अनुराग ठाकुर जी को 4 लाख मतों से विजयी बनाया था, इसका मतलब अनुराग को गया आपका एक-एक वोट अयोध्या राममंदिर निर्माण में हमारी ताक़त बना था। यह आपके वोट की ताकत है, जिसके चलते आज अनुराग ठाकुर मोदी के नवरत्नों में से एक हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हिमाचल के पहाड़ों पर जंगल की आग नहीं लगी है अपितु कांग्रेस द्वारा यहां के विकास को आग लगा दी गई है।
उन्होंने कहा कि मोदी के आशीर्वाद और अनुराग की प्लानिंग से आज हमीरपुर और हिमाचल प्रदेश विकास का नया अध्याय लिख रहा है। अनुराग ठाकुर यहां एम्स लेकर आए। आज ट्रिपल आईटी, आईआईएम, एनआईटी और वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल में है। हमीरपुर की जनता ने पिछली बार अनुराग ठाकुर को चार लाख वोटों से जिताया था। पिछली बार अनुराग ठाकुर और मोदी को गया एक-एक वोट राम मंदिर के निर्माण की ताकत बना था।
योगी ने कहा कि आज अनुराग ठाकुर हमीरपुर के साथ-साथ पूरे देश में खेल के मैदान बना रहे हैं। इन्होंने देश के प्रत्येक जिले में खेलो इंडिया सेंटर खोला है ताकि भविष्य के ओलंपियन और गोल्ड मेडलिस्ट वहां प्रशिक्षण ले सकें। अनुराग ठाकुर युवा हैं और युवाओं के बारे में सोचते हुए अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं। युवाओं के लिए जो कार्य 70 वर्षों में नहीं हुए उसे अनुराग ठाकुर ने मात्र 5 वर्षों में करके दिखाया है।
योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान इंडी गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा और उसे भानुमती का पिटारा बताते हुए कहा कि उनके यहां जितने दल हैं, उतने खेमे हैं। टीएमसी और कांग्रेस इंडी गठबंधन में एक साथ हैं पर बंगाल में अलग-अलग लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कहने को एक साथ हैं पर पंजाब में अलग-अलग लड़ रहे हैं। गठबंधन सिर्फ इनका मुखौटा है। यह लोग जब खुद एक नहीं हो सकते तो देश को क्या एकजुट करेंगे। इसीलिए हमीरपुर और हिमाचल की जनता एक जून को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माता मोदी जी को वोट करेंगे।
हिंदुस्थान समाचार/ विशाल
/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।