सहकारिता विकास संघ चुनावों में यशवीर पाटियाल अध्यक्ष एवं सुशील सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष निर्वाचित

WhatsApp Channel Join Now
सहकारिता विकास संघ चुनावों में यशवीर पाटियाल अध्यक्ष एवं सुशील सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष निर्वाचित


हमीरपुर, 05 दिसंबर (हि.स.)। जिला हमीरपुर सहकारिता विकास संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए आज चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें बिझड़ी ज़ोन से यशवीर पाटियाल और भोरंज ज़ोन से सुशील सिंह ठाकुर को सर्वसम्मति से क्रमशः अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुना गया।

चुनाव में जिला सहकारिता विकास संघ के सभी 7 ज़ोन के निदेशक एवं सदस्य उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से हुए इस चयन पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा, तथा संघ के सभी निदेशकों एवं सदस्यों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष यशवीर पाटियाल ने अपने चुनाव को सभी 7 ज़ोन के निदेशकों के विश्वास और समर्थन का परिणाम बताया। उन्होंने विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल द्वारा सहकारिता विकास संघ के सतत् विकास के लिए किए गए योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि प्रो. प्रेम कुमार धूमल का सहयोग हमेशा समयबद्ध, पारदर्शी और सकारात्मक रहा है। उनके प्रयासों की बदौलत सहकारिता विकास संघ ने कई बार कठिन परिस्थितियों को भी अवसर में बदला है। जिला हमीरपुर के सहकारिता आंदोलन को नई दिशा देने में प्रो. धूमल का योगदान अविस्मरणीय है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सहकारिता विकास संघ के सुदृढ़ीकरण और विस्तार में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी संघ को वित्तीय सहायता, बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन या किसी परियोजना के लिए सहयोग की आवश्यकता पड़ी, उस-उस समय अनुराग ठाकुर ने पहल करते हुए न केवल सहायता प्रदान की बल्कि संघ की कार्यप्रणाली को आधुनिक और सशक्त बनाने में भी मार्गदर्शन दिया।

यशवीर पाटियाल ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी वे संघ के विकास के लिए सांसद अनुराग ठाकुर की मार्गदर्शक भूमिका से लाभ उठाते हुए, संघ को और अधिक मजबूत एवं जनहितैषी संस्था बनाने का प्रयास जारी रखेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

Share this story