पांवटा साहिब में यमुना का नमामि गंगे योजना के तहत बनेगे घाट, होगा सोंदर्यकरण
नाहन, 22 दिसंबर (हि.स.)। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने सोमवार को पांवटा साहिब में यमुना नदी तट पर स्थित गोविंद घाट के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। यह परियोजना केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 29 करोड़ रुपये बताई गई है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि गोविंद घाट पांवटा साहिब का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है, जहां देश-प्रदेश से विभिन्न धर्मों के श्रद्धालु दर्शन एवं स्नान के लिए आते हैं। ऐसे में घाट का आधुनिक स्वरूप में विकास श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत घाट का निर्माण वैज्ञानिक एवं पर्यावरण-अनुकूल तरीके से किया जा रहा है, जिससे यमुना नदी के संरक्षण, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को मजबूती मिलेगी। साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित स्नान घाट, बैठने की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पाथवे और अन्य आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
उद्योग मंत्री ने कहा कि गोविंद घाट के विकसित होने से पांवटा साहिब में धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार इस महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर गंभीर है और इसकी प्रगति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मंत्री ने विश्वास जताया कि गोविंद घाट परियोजना के पूर्ण होने के बाद यह स्थल न केवल पांवटा साहिब की पहचान को और मजबूत करेगा, बल्कि यमुना नदी के संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

