मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को 'विश्व साक्षरता दिवस' की शुभकामनाएँ
शिमला, 8 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख्खू ने प्रदेशवासियों को 'विश्व साक्षरता दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने अपने एक्स सन्देश में कहा है कि यह दिवस केवल अक्षरज्ञान का प्रतीक नहीं, बल्कि हर व्यक्ति के आत्म-सशक्तिकरण का आधार है। हमारा लक्ष्य है कि उत्कृष्ट संस्थानों के माध्यम से हर बच्चा शिक्षा की किरणों से आलोकित हो, ताकि उनका ... भविष्य ज्ञान, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास से समृद्ध हो सके। आइए, हम सब मिलकर इस दिवस पर 'शिक्षित और सभ्य समाज' के निर्माण का संकल्प लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।