विश्व हृदय दिवस पर नाहन में साइकल मैराथॉन का आयोजन
नाहन, 29 सितंबर (हि.स.) विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में स्वास्थय विभाग ने हृदय जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस कड़ी में बच्चों के लिए साइकल मैराथॉन का आयोजन किया गया। विधायक नाहन अजय सोलंकी ने हरी झंडी दिखाकर मेराथन को रवाना किया। इसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया और नाहन में लोगो को साइकलिंग से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अजय पाठक ने बतायाकि आज ही आयुष्मान भारत योजना में अच्छे कार्य के लिए जिला के छह निजी व् सरकारी अस्पतालों को पुरस्कृत भी किया गया है। सी एम,ओ डॉ अजय पाठक ने बतायाकि आज विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थय विभाग अनेक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है जिसमे सायकलिंग मैराथॉन व हृदय स्वस्थता पर विचार गोष्ठी और कवि सम्मेलन शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।