लक्ष्मी बाई की जयंती पर नारी शक्ति संगम का किया आयोजन

लक्ष्मी बाई की जयंती पर नारी शक्ति संगम का किया आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
लक्ष्मी बाई की जयंती पर नारी शक्ति संगम का किया आयोजन


हमीरपुर , 20 नवंबर (हि. स.)। अखिल भारतीय परिषद हमीरपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष पर नारी शक्ति संगम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वंदना योगी और विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमा मल्होत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि वंदना योगी ने विद्यार्थियों को रानी लक्ष्मीबाई रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से छात्राओं को परिचित करवाया और किस तरह से छात्राएं समाज को बदलने में अपना योगदान देती है । उन्हाेने कहा कि छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में अपने भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और विश्व का नाम रोशन करना चाहिए।

वशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित हेमा मलोहत्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जीवन काल से लेकर अब तक किस तरह से विद्यार्थी परिषद काम करती है। विद्यार्थी परिषद विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हित के लिए सदैव कार्यरत रहती है और समाज हित में भी विभिन्न आयमों द्वारा कार्यरत रहती है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story