शिमला में विंटर कार्निवाल के जरिए पर्यटकों को लुभाने की कवायद, दिसम्बर के आखिरी हफ्ते होगा आयोजन

शिमला में विंटर कार्निवाल के जरिए पर्यटकों को लुभाने की कवायद, दिसम्बर के आखिरी हफ्ते होगा आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
शिमला में विंटर कार्निवाल के जरिए पर्यटकों को लुभाने की कवायद, दिसम्बर के आखिरी हफ्ते होगा आयोजन






शिमला, 14 दिसम्बर (हि.स.)। पहाड़ों की रानी शिमला में क्रिसमस व नए साल का जश्न मनाने आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किया है। राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर इस बार साल के आखिरी हफ्ते विंटर कॉर्निवाल का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न आयोजनों के जरिये पर्यटकों को हिमाचल की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि 25 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाने वाले विंटर कार्निवाल की तैयारियों को लेकर सभी विभाग मिलकर कार्य करें ताकि कार्निवाल का बेहतर आयोजन सुनिश्चित हो सके।

विंटर कार्निवाल की तैयारियों को लेकर गुरूवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि 25 दिसंबर को कार्निवाल का उद्घाटन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से करवाया जायेगा। इस दौरान महिलाओं की महानाटी मुख्य आकर्षण रहेगी। इसके अतिरिक्त, विभिन्न जिलों से आये कलाकारों द्वारा कल्चरल परेड भी निकली जाएगी। कार्यक्रम के लिए रिज मैदान पर स्टेज बनाया जायेगा तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष व रोटरी टाउन हॉल के समीप भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि विंटर कार्निवाल में 25 से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन पर्यटकों और स्थानीय लोगों को विभिन्न जिलों के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। इसके अतिरिक्त, गेयटी थिएटर में भी प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें थिएटर फेस्टिवल, सूफी गायन, कवाली आदि शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्निवाल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा मॉल रोड बिज़नेस एसोसिएशन द्वारा स्टाल स्थापित किये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story