हिमाचल प्रदेश में 24 मार्च तक खराब रहेगा मौसम, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में 24 मार्च तक खराब रहेगा मौसम, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का येलो अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now
हिमाचल प्रदेश में 24 मार्च तक खराब रहेगा मौसम, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का येलो अलर्ट
















शिमला, 21 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में आसमान घनघोर बादलों से घिरा है। शिमला व आसपास के क्षेत्रों में गुरूवार को धूप तो खिली लेकिन धूप ज्यादा तेज नहीं है और बादल व धूप की आंख-मिचौली चल रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में 24 मार्च तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।

इस दौरान प्रदेश के कई ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ़बारी और मध्यम ऊंचाई वाले वाले इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से 22 मार्च को कई जिलों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में अगले तीन दिन यानी 24 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की सम्भावना बनी हुई है। इस दौरान जिला लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के मध्य और निचले इलाकों में गर्जन और बिजली के साथ बारि व ओलावृष्टि होने की आशंका है।

मैदानी भागों में 23 मार्च को मौसम से राहत मिलेगी। 25 व 26 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 26 मार्च को एक बार फिर मौसम करवट लेगा और मध्यपर्वतीय व उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फ़बारी होगी।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घण्टों के दौरान राज्य में कहीं भी बारिश और बर्फ़बारी नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि अभी शिमला में तापमान 8 डिग्री के आसपास चल रहा है लेकिन आने वाले दिनों में इसमें गिरावट दर्ज की जाएगी।

केलांग और कुकुमसेरी का माइनस में पारा

राज्य के जनजातीय इलाकों में मार्च के तीसरे हफ्ते भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग और कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। गुरूवार को केलांग में पारा -3.4 डिग्री व कुकुमसेरी में -2.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा शिमला में न्यूनतम तापमान 8.4, सुंदरनगर में 10.3, भुंतर में 9, कल्पा में 2.8, धर्मशाला में 13.2, ऊना में 12, नाहन में 12.7 पालमपुर में 10, सोलन में 9.2 मनाली में 6.1, कांगड़ा में 13.5, मंडी में 10.3, बिलासपुर में 11.9, चंबा में 12.7, डलहौजी में 9.1, जुब्बड़हट्टी में 12, कुफरी में 7, नारकंडा में 4.6, रिकांगपिओ में 5.8, सियोबाग में 8, धौला कुआं में 15.2, बरठीं में 10.8, पांवटा में 15 सराहना में 7.5 और देहरा गोपीपुर में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में औसतन 2.1 डिग्री का उछाल आया है। नाहन, केलांग और सोलन का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है।

मार्च की बारिश-बर्फ़बारी ने 109 घरों को पहुंचाया नुकसान

हिमाचल में मार्च महीने में बादल जमकर बरस रहे हैं। राज्य के शुरुआती दो हफ्तों में सामान्य से 45 फीसदी अधिक बारिश हुई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक 1 से 20 मार्च तक बारिश-बर्फ़बारी से 109 घर क्षतिग्रस्त हुए। इनमें चार कच्चे और 11 पक्के घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए वहीं 10 पक्की औरत 84 कच्चे घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा। इसके अलावा दो दुकान और 31 पशुशालाएं भी धराशाई हुईं। बारिश बराबरी से 7558 लाख रूपये की चल व अचल संपति को नुकसान पहुंचा है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story