वाराणसी में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आग़ाज़, वीरेंद्र कंवर रहे मौजूद
शिमला, 04 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी के डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। यह राष्ट्रीय खेल आयोजन उस समय ऐतिहासिक बन गया, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों, आयोजकों और खेलप्रेमियों को संबोधित किया।
इस प्रतिष्ठित अवसर पर हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष गौरव का क्षण देखने को मिला।
वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हिमाचल से संबंध रखने वाले वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कंवर की उपस्थिति ने प्रदेश को राष्ट्रीय खेल पटल पर सम्मानजनक पहचान दिलाई।
वीरेंद्र कंवर ने प्रधानमंत्री के संबोधन को भारतीय वॉलीबॉल के इतिहास का ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि यह पहली बार है जब वॉलीबॉल फेडरेशन के किसी आयोजन में प्रधानमंत्री ने सीधे खिलाड़ियों को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि इससे वॉलीबॉल को देशभर में नई ऊर्जा और पहचान मिलेगी तथा खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक सशक्त होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में वॉलीबॉल को संतुलन, सहयोग और संकल्पशक्ति का प्रतीक खेल बताया। उन्होंने कहा कि काशी की पवित्र भूमि पर आयोजित यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ भारत की समृद्ध संस्कृति और आतिथ्य परंपरा का अनुभव भी कराएगी। प्रधानमंत्री ने देश में खेलों के विकास, खिलाड़ियों के लिए बेहतर आधारभूत ढांचे और सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों पर भी प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बनारस में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलना अपने आप में गर्व और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने प्रदेश सरकार की युवा खिलाड़ियों में खेल संस्कृति को मजबूत करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
चार से 11 जनवरी तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में देशभर की शीर्ष वॉलीबॉल टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में खेल जगत की कई प्रमुख हस्तियों के साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अधिकारी और दर्शक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

