विकसित भारत के लिए शिमला में सीए दौड़ का आयोजन

विकसित भारत के लिए शिमला में सीए दौड़ का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत के लिए शिमला में सीए दौड़ का आयोजन


शिमला, 30 जून (हि.स.)। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की हिमाचल प्रदेश शाखा ने रविवार को अंबेडकर चौक, शिमला में विकसित भारत के लिए सीए दौड़ का आयोजन किया। यह आयोजन फिटनेस, एकता और 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जैसा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना की है।

यह दौड़ सुबह 6:00 बजे अंबेडकर चौक से शुरू हुई जिस मैं प्रतिभागियों का उत्साह और ऊर्जा स्पष्ट थी क्योंकि वे इस महान उद्देश्य का समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में एकत्र हुएम हिमाचल प्रदेश सहकारी समितियों के रेजिस्ट्रार डॉ. आर. के. पुर्थी, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। उनकी उपस्थिति और प्रोत्साहन भरे शब्दों ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया और सामुदायिक भावना और राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने में ऐसी पहलों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी भी वितरित

की। हिमाचल प्रदेश शाखा के सचिव सी ए पंकज शर्मा ने बताया कि 50 वर्ष सॆ ऊपर आयु वर्ग मै प्रथम रहे सी. ए. नरेश विशिष्ट, सी. ए. आर. पी. चौधरी दूसरे और सी. ए. डी. एल. डुग्गल तीसरे स्थान पर रहे, 50 वर्ष से कम आयु वर्ग मै प्रथम रहे सी ए सचिन डौगर, सी. ए. मनीष गुप्ता दूसरे और सी. ए. तिलक राज शर्मा तीसरे स्थान पर रहे तथा छात्रा वर्ग में सानवी डोगर प्रथम, सुुरभी दूसरे , अनुुश शर्मा तीसरे स्थान रही तथा छात्र वर्ग में नमन प्रथम और विकास दूसरे स्थान पर रहे

एचपी शाखा के अध्यक्ष, सीए नरेश वशिष्ठ ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और राष्ट्र निर्माण में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, विकसित भारत के लिए सीए दौड़ सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक विकसित भारत के दृष्टिकोण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस प्रकार के आयोजन न केवल हमारे स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं बल्कि हमें मानसिक और शारीरिक फिट भी रखते हैं।

शाखा के अध्यक्ष, सीए नरेश वशिष्ठ ने प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित एकता और समर्पण को सराहनीय बताते हुए कह कि भविष्य की पहलों के लिए ऐसी दोड़ दूसरे लोगों को भी प्रेरणा का स्रोत है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story