हमीरपुर और देहरा में चुनाव प्रचार करेंगे विक्रमादित्य सिंह

हमीरपुर और देहरा में चुनाव प्रचार करेंगे विक्रमादित्य सिंह
WhatsApp Channel Join Now
हमीरपुर और देहरा में चुनाव प्रचार करेंगे विक्रमादित्य सिंह


शिमला, 4 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमदित्य सिंह हमीरपुर और देहरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस सचिव वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि विक्रमादित्य सिंह 6 जुलाई को हमीरपुर और 7 व 8 जुलाई को देहरा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को विक्रमादित्य सिंह हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा के पक्ष में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क और सभाओं को सम्बोधित करेंगे। इसी तरह 7 व 8 जुलाई को विक्रमादित्य सिंह देहरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार कमलेश ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार व चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story