सांसद बना तो मंडी को बना दूंगा देश का नंबर वन लोकसभा क्षेत्र: विक्रमादित्य
मंडी, 09 मई (हि. स.)। मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उ मीदवार के तौर नामांकन दाखिल करने के बाद मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर पूरे संसदीय क्षेत्र से आए अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज संकल्प लेने का दिन है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को प्रदेश की नींव मजबूत करने के लिए संकल्प लेना होगा। सबसे पहले एमंडी की जनता को जय श्री रामए के तीन नारे लगाने के बाद शुरू किए गए अपने भाषण में उन्होंने कहा कि आज यदि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता संकल्प लेकर उन्हें मंडी से सांसद चुनती है तो लोकसभा के अंदर मंडी का डंका बजेगा। मंडी को देश का नंबर वन लोकसभा क्षेत्र बनाएंगे।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि वह नफरतए इलाकावादए क्षेत्रवाद की राजनीति में विश्वास नहीं रखते हैं। यह सीख उनके पिता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने उन्हें दी है। वह एक हिमाचलए श्रेष्ठ हिमाचल की बात करते और आज इसी को लेकर आगे बढ़ना है।
विक्रमादित्य ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए जनता के सामने अपना विजन रखते हुए कहा कि सबसे पहली शुरूआत मंडी शहर जो इस संसदीय क्षेत्र का मु यालय हैए को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने से होगी। आपदा बरपाने वाली ब्यास नदी का चैनेलाइजेशन, मंडी-कुल्लू को जोडऩे वाली भूवू जोत टनल, जलोड़ी जोत टनलए पांगी भरमौर को चंबा कांगड़ा से जोडऩा, सरकाघाट या जोगिंदरनगर जहां फौजी बहुल क्षेत्र हैं में सीएसडी का डिपो खोलना, वन रेंक वन पेंशन का मामला उठाना, अग्निवीर योजना का सर्विस पीरियड बढ़ाना, उनके मु य लक्ष्यों में शामिल रहेगा।
भाजपा उ मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व मु यमंत्री जय राम ठाकुर का वह पूरा आदर स मान करते हैं मगर उन्होंने अपनी जान बचाकर जो कंगना रनौत को मुंबई से लाकर उ मीदवार बनाया। वह एक महीने के प्रचार के दौरान सुबह शाम हर भाषण में मोदी का गुणगान कर रही हैं मगर हमें गालियां देती रहती है।
उन्होंने कंगना को चेताया कि वह उनके निजी जीवन पर टीका टिप्पणियां करने से बाज आएए हमारे सब्र का टेस्ट न ले। हम प्रभु राम की सोच से बंधे हुए हैं, मर्यादा पार करने पर मजबूर न करें। विकास के मुद्दों पर बात करें, अपना विजन जनता के सामने रखें। यहां आकर शूटिंग करने, लाइट साउंड कैमरा एक्शन से काम नहीं बनने वाला है। उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस व वीरभद्र सिंह का परिवार उनके हर दुख सुख में साथ खड़ा मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हमें हिंदुत्व का पाठ न पढ़ाया जाए। पूरे प्रदेश से 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया था। उसी दिन मंडी लोकसभा क्षेत्र को नंबर वन बनाने का प्रण ले लिया था। उन्होंने कहा कि वह सही का समर्थन व गलत का विरोध हमेशा करते आए हैं व करते रहेंगे। पार्टी लाइन से हटकर भी उन्होंने राष्ट् हित में धारा 370 को हटाने का समर्थन किया था। इस मौके पर उन्होंने मंच से पंडित सुख राम को भी याद किया और कहा कि वह कांग्रेस की उस बड़ी श िसयत को इस मंच से श्रद्धांजलि देना चाहते हैं। उन्होंने अपने संबोधन का समापन जै श्री राम व वंदे मातरम के नारों से किया।
हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।