रामपुर में एक मेडिकल कालेज खोलना प्राथमिकता : विक्रमादित्य सिंह
शिमला, 12 मई (हि.स.)। मण्डी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि अगर वह सांसद बनते है तो उनकी प्राथमिकता रामपुर में एक मेडिकल कालेज खोलने की होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सड़कों के निर्माण व रखरखाव पर पिछले एक साल में 70 करोड़ से अधिक खर्च किये गए।
उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर प्रदेश के विकास कार्यों व अपने विभाग से सम्बंधित सड़क व भवन निर्माण व इनके सुधार में तेजी से कार्य किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में उनका उद्देश्य केवल जनसेवा का है और इससे वह कभी पीछे नही हटेंगे।
रविवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों बधाल, ज्यूरी, तलारा, कोटला, डवार्च, बोंडा, घराट, रावनी, मझगांव, शाहधार, डेहु, खराय, मंगूणी, छ्वारा, मशनू, दरण, तलाल, चीक्स, मझाली, कुहल, पटना, देवठी, चकली, सोम, केएम, करेरी, बरकाई, तकलेच, खनोटु, राजपुरा व नोगली में अपने जनसंपर्क के दौरान कहा कि यह क्षेत्र उनका अपना घर है। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें इस क्षेत्र से उनके परिवार को भारी जन समर्थन मिला है और आगे भी मिलता रहेगा इसकी वह आशा करते है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। देश के लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि वह सांसद के तौर पर मण्डी संसदीय क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र बनाने की कोई कोर कसर बाकी नही रखेगे।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र से जो भी लीड उन्हें मिलेगी वह उनकी जीत में महत्वपूर्ण व निर्णायक होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।