विधान सभा सचिवालय में कल्याण समिति की बैठक आयाेजित

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 19 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में कल्याण समिति की बैठकें 18 और 19 अक्टूबर को सभापति नंद लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गईं। इस बैठक में सदस्य विनोद कुमार, रणधीर शर्मा, दीप राज, विनोद सुल्तानपुरी और रीना कश्यप ने भाग लिया।

बैठक में समिति ने अनुसूचित जाति विकास कार्यक्रम के तहत उद्यान और कृषि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की संवीक्षा के लिए प्रेषित प्रश्नावलियों के विभागीय उत्तरों का अवलोकन किया।

समिति ने अवलोकन के बाद कुछ बिंदुओं पर संतोष व्यक्त किया, जबकि अन्य पर पुनः सिफारिशें और टिप्पणियां करने का निर्णय लिया, जिससे एक मूल प्रतिवेदन तैयार किया जा सके।

इस बैठक का उद्देश्य योजनाओं की प्रभावशीलता को समझना और आवश्यक सुधारों की सिफारिश करना था, ताकि अनुसूचित जातियों के विकास में मदद मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story