नाहन महाविद्यालय परिसर में वीर बाल दिवस का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
नाहन महाविद्यालय परिसर में वीर बाल दिवस का आयोजन


नाहन, 26 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय नई दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को नाहन महाविद्यालय परिसर में वीर बाल दिवस का आयोजन देशभक्ति एवं प्रेरणादायक वातावरण में किया गया। इस अवसर पर एनएसएस लीडर दीपक एवं अभिषेक ने वीर बाल दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए वीर बालकों के अद्वितीय साहस, बलिदान और राष्ट्रप्रेम को रेखांकित किया।कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए फिल्म शो एवं डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें वीर बालकों के जीवन, संघर्ष और प्रेरणादायक गाथाओं को प्रदर्शित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने कहा कि वीर बाल दिवस बच्चों और युवाओं में देशभक्ति, आत्मबल एवं नैतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण अवसर है तथा उन्होंने विद्यार्थियों से वीर बालकों के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story