वेदांत कुटीर मंडी में सुंदरकांड की गूंज, कुष्ठ रोगियों की सेवा के साथ लगा खिचड़ी का विशाल भंडारा

WhatsApp Channel Join Now
वेदांत कुटीर मंडी में सुंदरकांड की गूंज, कुष्ठ रोगियों की सेवा के साथ लगा खिचड़ी का विशाल भंडारा


मंडी, 18 जनवरी (हि.स.)। छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक वेदांत कुटीर में शनिवार को माघ मास के पावन उपलक्ष्य पर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर जहां भक्तिमय वातावरण में सुंदरकांड का पाठ किया गया, वहीं सेवा भावना का परिचय देते हुए कुष्ठ रोगियों की सहायता और खिचड़ी के भंडारे का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड पाठ से किया गया, जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। पाठ के उपरांत दिनभर भजन-कीर्तन का दौर जारी रहा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।वेदांत कुटीर की ओर से सामाजिक सरोकार निभाते हुए कुष्ठ रोगियों की विशेष सहायता की गई। इस दौरान उन्हें गर्म वस्त्र एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं भेंट की गईं। खाद्य सामग्री और राशन का वितरण हुआ और विशेष रूप से तैयार खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए वेदांत कुटीर की अध्यक्षा साध्वी सेवानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदू धर्म में माघ महीने का विशेष आध्यात्मिक महत्व है। उन्होंने बताया कि इस पवित्र महीने में खिचड़ी का दान करना और उसे ग्रहण करना अत्यंत शुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, माघ में किया गया दान और सेवा कार्य अक्षय पुण्य प्रदान करता है। इसी भावना के साथ आज सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर कुटीर के अन्य सदस्य और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story