वीबीवाईएलडी-2026 में विपुल शर्मा फिर करेंगे हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व

WhatsApp Channel Join Now
वीबीवाईएलडी-2026 में विपुल शर्मा फिर करेंगे हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व


मंडी, 03 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के मठ, बलद्वाड़ा निवासी विपुल शर्मा का चयन लगातार दूसरी बार विकसित भारत यंग लीडरस डायलॉग वीबीवाईएलडी- 2026 के लिए हुआ है। विपुल शर्मा बायोटेक्नोलॉजी में स्नातकोत्तर हैं और वे कृषि थीम ट्रैक के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह कृषि ट्रैक वीबीवाईएलडी- 2026 के कुल 10 राष्ट्रीय थीम ट्रैक्स में से एक है। वीबीवाईएलडी- 2026 का आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जा रहा है। प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से चुनी गई टीमें इन 10 अलग-अलग थीम ट्रैक्स पर कार्य करेंगी, जिनमें प्रत्येक टीम में 3 युवा प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिसके अंतर्गत विपुल शर्मा 9 जनवरी 2026 को अपनी परिकल्पना कृषिआंचल राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार 9 जनवरी: 2026 युवा नेता अपने विज़न प्रस्तुत करेंगे,10 जनवरी: विषय विशेषज्ञों और युवा नेताओं के बीच संवाद, 11 जनवरी: केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों की सहभागिता,12 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युवा नेताओं को संबोधन होगा।

हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व इस वर्ष विपुल शर्मा के साथ दिक्षित शर्मा और अतुल नेगी करेंगे। पिछले वर्ष वीबीवाईएलडी- 26 में मिले अनुभव से प्रेरित होकर विपुल शर्मा ने एक स्टार्टअप वेंचर की शुरुआत की, जो युवाओं के बीच सहयोग और नेतृत् विकास पर केंद्रित एक मंच है। वे एक लेखक भी हैं। उनकी पुस्तक व्हाय आई वियर ब्लैक युवाओं के जीवन संघर्ष, आत्मबोध और चेतना को रूपकात्मक शैली में प्रस्तुत करती है। यह भी उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी केंद्रीय कैबिनेट मंत्रीजे. पी. नड्डा द्वारा युवा नेताओं के लिए अपने निवास पर रात्रिभोज आयोजित किए जाने की संभावना है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों की उपस्थिति रहने की चर्चा है। उनका मानना है कि कृषि-आंचल जैसे नवाचार भारत की कृषि को तकनीक, नवाचार और मेटावर्स से जोड़कर एक नई दिशा दे सकते हैं। लगातार दूसरी बार वीबीवाईएडी जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर चयनित होना विपुल शर्मा की निरंतर साधना और नेतृत्व यात्रा का प्रमाण है, जो उनके गृह क्षेत्र, परिवार और समूचे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

Share this story