फ्लाईओवर के नीचे सोए व्यक्ति की वाहन के कुचलने से मौत

फ्लाईओवर के नीचे सोए व्यक्ति की वाहन के कुचलने से मौत
WhatsApp Channel Join Now
फ्लाईओवर के नीचे सोए व्यक्ति की वाहन के कुचलने से मौत


फ्लाईओवर के नीचे सोए व्यक्ति की वाहन के कुचलने से मौत


सोलन, 10 जनवरी ( हि. स.) । राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर स्थित चंबाघाट में बुधवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति को किसी वाहन द्वारा घसीटे जाने से उसकी मौत हो गई । सड़क पर मृत व्यक्ति को छोड़ वाहन चालक मौके से फरार हो गया ।

इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि यह व्यक्ति राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे सोया था । जिसे अज्ञात वाहन द्वारा ध्यान ना दिए जाने के चलते वह वाहन के साथ खींचकर कुछ दूर सड़क किनारे आ पहुंचा । जिससे उसके सिर से भी खून निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी । पुलिस ने शव को 108 एम्बुलेंस द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

शहरी पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कर पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी है और वहीं मृतक की भी पहचान की जा रही है ।

हिनदुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story