महिलाओं ने सीखा जूट बैग बनाना

WhatsApp Channel Join Now
महिलाओं ने सीखा जूट बैग बनाना


ऊना, 08 जनवरी (हि.स.)। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी) ऊना एवं संबंधित कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत दुलैहड़ में आयोजित “बेसिक्स ऑफ जूट प्रोडक्ट उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम” सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना के निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे शीघ्र ही अपना स्वयं का व्यवसाय आरंभ करें, आत्मनिर्भर बनें तथा आवश्यकता पड़ने पर बैंक ऋण सुविधाओं का भी लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार राजकुमार डोगरा ने प्रतिभागियों को बैंकिंग एवं वित्तीय साक्षरता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story