टीबी मरीजों को इंडियन ऑयल ने दी 120 किटें

WhatsApp Channel Join Now
टीबी मरीजों को इंडियन ऑयल ने दी 120 किटें


ऊना, 29 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत इंडियन ऑयल के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्स ऊना ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में टीबी के रोगियों के लिए 120 नि-क्षय मित्र न्यूट्रिशन किट दान कर एक अनोखी पहल की है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने देते हुए बताया कि ये किटें राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप ज़रूरी प्रोटीन और एनर्जी से भरपूर खाद्य सामग्री शामिल है जो टीबी रोगियों के लिए उचित पोषण और उपचार को जारी रखने में एक महत्वपूर्ण कारक है।

उन्होंने इंडियन ऑयल उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन्ज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनों के प्रति इंडियन ऑयल उ.क्षे. पाइपलाइन ने प्रतिबद्धता दर्शाई है जो उन्होंने कहा कि यह पहल सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों और कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रयासों के बीच सहयोग को और मज़बूत करेगी। इसके अलावा यह प्रयास टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जन सहभागिता की दिशा में प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।

ये किटें उ.क्षे.पा. ऊना के स्टेशन इंचार्ज अमनदीप भारद्वाज और प्रचालन प्रबंधक अंचित गुप्ता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार वर्मा को सौंपीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story