टक्का में एनुअल फंक्शन की धूम, विधायक ने नवाजे होनहार

टक्का में एनुअल फंक्शन की धूम, विधायक ने नवाजे होनहार
WhatsApp Channel Join Now
टक्का में एनुअल फंक्शन की धूम, विधायक ने नवाजे होनहार


टक्का में एनुअल फंक्शन की धूम, विधायक ने नवाजे होनहार






ऊना, 23 जनवरी (हि. स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में मंगलवार को वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें कुटलेहड़ क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुट्टो ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और शिक्षा, खेल व अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कुटलेहड़ को पिछड़ने नही दिया जाएगा। खासकर बच्चियों को पढ़ाने के लिए उन्होंने एक विशेष मुहिम शुरू की है, जिसमें जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज को बनाने में मातृशक्ति का सबसे बड़ा योगदान है, इसलिए उनका एजुकेट होना बहुत जरूरी है।

मुख्यातिथि देवेंद्र भुट्टो ने कक्षा बाहरवीं से आंचल, वंश, निपुन, मनप्रीत, मुकेश, कोमोलिका, साक्षी ठाकुर, रजनी, तमन्ना चौधरी, कक्षा ग्याहरवीं से करूणा शर्मा, कर्ण शर्मा, अमन शर्मा, सक्षम, राधिका, आरूषि शर्मा, पलक ठाकुर, निधि, सिकंदर, अमन कुमार, कक्षा दसवीं से कोमल, मीनाक्षी, अंकिता शर्मा, कक्षा नौवीं से रजनी देवी, दिशा वर्मा, नंदिनी, कक्षा आठवीं से रीना देवी, सुखबिंद्र कौर, अंशिता अग्निहोत्री, सातवीं से गीतांश सैणी, निशा, खुशमन कौर, कक्षा छठी से नवेदिता, रित्तिका व तन्वी को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा एनएसएस से आर्यन, अमन, लविश, दिनेश, बलबिंद्र कौर, बबीता, श्रुति, कंचन, अमित, अमन इत्यादि स्वयंसेवियों को भी सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story