सांप के डसने से चार वर्षीय मासूम की मौत

WhatsApp Channel Join Now

ऊना, 06 जुलाई (हि.स.)। उपमंडल अंब के गांव ज्वार में एक चार वर्षीय मासूम की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान रितेश कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी ज्वार के रूप में हुई है। ग्राम पंचायत प्रधान संजीव राणा ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7:30 बजे मृतक बच्चा जब घर के बाहर खेल रहा था तो एक जहरीले सांप ने इसे काट लिया। डसने के वाद सांप घटना स्थल पर ही रुक गया। उक्त घटना के तुरंत वाद बच्चे की आंखों की रोशनी चली गई। घर में मौजूद बच्चे की माता सांप को बच्चे के पास देख घबरा गई। उसके शोर मचाने के वाद आसपड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। ओर एक बड़े आकार के सांप को देख हतप्रत हो गए। बच्चे को परिजन उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल अंब ले गए लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

ज्वार पंचायत के प्रधान ने बताया कि मृतक का पिता अपंग है ओर उसकी माता मेहनत मजदूरी कर गुजारा करती है। यह उनका इकलौता बेटा था। उक्त घटना के वाद पूरे गांव में शोक की लहर है। एसएचओ अनिल उपाध्याय ने बताया कि इस सम्बंध में जानकारी मिलने के वाद आगामी कारवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story